बलौदाबाजार

200 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त….

बलौदाबाजार – कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब निर्माण,भंडारण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग एवं संभागीय उड़नदस्ता टीम संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। जिस तारतम्य में कसडोल क्षेत्र के ग्राम घटमड़वा डेरा में टीम द्वारा मौके पर 2 प्लास्टिक पॉलिथीन में भरी हुई 100-100 लीटर की कुल 200 लीटर हाथबट्ठी महुआ शराब तथा 50 प्लास्टिक की बोरियों में भरी 50-50 किलोग्राम की कुल 2000 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। महुआ लहान को सैपल लेकर नष्टीकरण किया गया। उक्त कार्रवाई में अज्ञात आरोपियों के विरूध्द छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(च), 34 (2), 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक मोतिन बंजारे, आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा, आरक्षक विजय वर्मा,महेश साहू, जयप्रकाश बांधे,नगर सैनिक दुर्गेशवरी कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त जानकारी जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने साथ ही कहा की आगे भी अवैध मदिरा परिवहन,धारण चौर्यनयन के विरूद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button