पूर्व महापौर और जिला प्रभारी के बीच हुई गाली गलौच के बाद राजेश पाण्डेय को नोटिस जारी……
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – अगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में बड़ा विवाद हो गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में हुई इस बैठक के दौरान जिले के प्रभारी सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडे के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में वरिष्ठ नेताओं को बोलने का मौका नहीं दिए जाने पर पूर्व महापौर राजेश पांडे ने आपत्ति जताई। उन्होंने प्रभारी सुबोध हरितवाल से कहा कि सीनियर नेताओं को नजरअंदाज करना अनुचित है। इस पर सुबोध हरितवाल ने तीखे स्वर में जवाब देते हुए कहा, “तू हमें नियम कानून बताएगा?”
इसके बाद माहौल गरमा गया और दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी। कांग्रेस भवन राजेश पांडे की तेज आवाज से गूंज उठा, और वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ता मोबाइल पर इस घटना का वीडियो बनाते नजर आए।
इस विवाद के बाद गुरुवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व महापौर राजेश पांडे को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। पार्टी में यह घटना आंतरिक कलह का संकेत मानी जा रही है, जो चुनावी तैयारी के बीच चिंता का विषय बन गई है।