पत्रकार गृह निर्माण समिति के संजीव पाण्डेय अध्यक्ष इरशाद अली बने उपाध्यक्ष, बहुमत वाली टीम ने दोहराया संकल्प…..
(दिलीप जगवानी के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद संजीव पाण्डेय ने कहा पत्रकारों के आवास का बहुप्रतीक्षीत सपना पूरा करने का लक्ष्य प्राथमिकता मे रहेगा. गुरुवार को पत्रकार गृह निर्माण सोसायटी के संचालक मंडल ने सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष और इरशाद अली को उपाध्यक्ष चुन लिया. इससे पहले आशीर्वाद पैनल के 9 उम्मीदवार संचालक पद पर निर्वाचित हुए थे.
बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन गुरुवार को किया गया. संचालक मंडल के विजयी 11 सदस्यों ने अध्यक्ष पद पर संजीव पांडेय और उपाध्यक्ष के लिए इरशाद अली के नाम का रखा। इस प्रस्ताव पर सभी के समर्थन पर दोनों पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए. निर्वाचन अधिकारी गोपाल प्रसाद बिन्द ने निर्विरोध चुनाव के लिए सभी को बधाई दी.उन्होंने अपेक्षा जाहिर करते हुए कहा आपसी तालमेल और समन्वय से 5 साल का कार्यकाल सभी सफलता पूर्वक संचालन करेंगे.
बीते 23 नवंबर को संचालक मंडल के नौ सदस्यों के लिए चुनाव कराया गया जिसमे आशीर्वाद पैनल के 8 उम्मीदवार विजयी हुए थे. जबकि पूर्व मे ही महिला सदस्य के दो पदों पर तारिणी शुक्ला और काजल किरण कश्यप निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने से संजीव पांडेय ने कहा पत्रकार साथियो को उनके आवास के लिए शासन से जमीन मिलने की लंबित प्रक्रिया पूरा किया जायेगा, उन्होंने पूर्व अध्यक्ष और अब उपाध्यक्ष बनाये गए इरशाद अली के मार्गदर्शन और संचालक मंडल के सहयोग का भरोसा जताया है.
सदस्यों समेत आशीर्वाद पैनल और बिलासपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत क़र उन्हें बधाई दी. इसके साथ ही बिलासपुर पत्रकार गृह निर्माण सहकारी समिति का कार्यकाल शुरू हो गया है कालोनी का विकास और अतिरिक्त भूमि की मांग पूरा करने से यह बिलासपुर के पत्रकारों के लिए संचित पूंजी साबित होगा जिसका वे सपना पाले हुए है.