रायपुर कोर्ट ने 4 साल के मासूम को जिंदा जलाने वाले आरोपी को सुनाई फांसी की सजा….
रायपुर कोर्ट में उरला थाना क्षेत्र में 5 अप्रैल 2022 को 4 साल के बच्चे के किडनैपिंग और उसे जिंदा जलाने के मामले में सुनवाई की. रायपुर कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. आरोपी ने मृतक बच्चे की मां से एकतरफा प्रेम में बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया था.
छत्तीसगढ़ के रायपुर में मासूम बालक का अपहरण कर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाले आरोपी पंचराम गेंड्रे को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है। प्रकरण की सुनवाई के दौरान मृत बालक के माता-पिता. बडे़ भाई और पड़ोसी सहित कुल 19 गवाहों बयान करवाए गए। 2022 में हुई इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। इस दौरान उसने हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपी ने बेमेतरा के शमशान घाट में मिट्टी तेल डालकर बच्चे को बेरहमी से जिंदा जला दिया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी मृतक बच्चे की मां से एकतरफा प्रेम करता था. महिला को सबक सिखाने के लिए उसने उसके बच्चे को किडनैप कर जिंदा जला दिया था.