पेंड्रा में “कम्युनिटी विलेज स्टे” का शुभारंभ, नीदरलैंड के पर्यटकों ने पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा: जिले के लमना गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा “लमना कम्युनिटी विलेज स्टे” का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में नीदरलैंड से पहली बार आए विदेशी पर्यटक सुश्री अनौक वेनेमा और श्री हरमन जोहान्स वान डेर हेजडेन ने भाग लिया। उन्होंने गांव में रुककर स्थानीय संस्कृति, पारंपरिक भोजन और लोक जीवन का आनंद लिया।
इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने जिले की कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी से मुलाकात की और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। पर्यटकों ने लमना, पूटा, और बस्ती बगरा ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया और जिले के प्रसिद्ध झोझा जलप्रपात की खूबसूरती का अनुभव किया।
विदेशी मेहमानों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के कम उपयोग और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन का यह प्रयास न केवल पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति से जोड़ रहा है, बल्कि ग्रामीण पर्यटन को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।