छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ को मिले तीन नए आईएएस अफसर, कैडर एलॉटमेंट लिस्ट जारी….
केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2024 बैच के आईएएस अधिकारियों का कैडर एलॉटमेंट जारी कर दिया है। इस बार छत्तीसगढ़ को तीन नए आईएएस अधिकारी मिले हैं। ये तीनों अधिकारी अन्य राज्यों से हैं और अपनी सेवाएं छत्तीसगढ़ में देंगे।
यूपीएससी 2024 में 75वीं रैंक लाने वाले अक्षय दोशी को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। पश्चिम बंगाल के रहने वाले अक्षय जनरल कैटेगरी से आते हैं। इसी तरह, 238वीं रैंक प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश के विपिन दुबे को भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है। विपिन भी जनरल कैटेगरी से हैं। इसके अलावा, महाराष्ट्र के क्षितिज गुरभेले, जिन्होंने 441वीं रैंक हासिल की और एससी कैटेगरी से आते हैं, उन्हें भी छत्तीसगढ़ कैडर दिया गया है।