देश

एसयूवी और टेंपो में टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। टेंपो और एसयूवी कार में टक्कर हो गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि टेंपो से टकराने के बाद कार खाई में जा गिरी। घटना उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को इकौना के पास नेशनल हाईवे 730 पर हादसा हुआ। दोनों गाड़ियों को टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 3 लोगों की तुरंत मौत हो गई।

वहीं, 2 लोगों ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। टेंपो भी कार की टक्कर लगने के बाद गड्ढे में जा गिरा। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मशक्कत के बाद रास्ता खुलवाया। हादसे में टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, कार का अगला हिस्सा डैमेज हुआ है। पुलिस मानकर चल रही है कि दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कार में कोई तकनीकी खराबी न आई हो। दोनों वाहनों के मालिकों का भी पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button