छत्तीसगढ़
निलंबित सहायक लेखा अधिकारी के घर ACB का छापा, आय से अधिक संपत्ति की जांच जारी
कवर्धा – एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने आज सुबह कवर्धा के आनंद विहार में जनपद पंचायत बोड़ला के निलंबित सहायक लेखा अधिकारी नरेंद्र राउतकर के घर छापा मारा। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति की जांच के तहत की गई।
राउतकर को इससे पहले 12 सितंबर को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेजा गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
आज सुबह 6 बजे ACB की 7 सदस्यीय टीम उनके घर पहुंची। छापेमारी के दौरान घर में उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे। टीम ने घर के साथ-साथ उनके दो अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि रिश्वत मामले में फंसे राउतकर की संपत्तियों को लेकर संदेह जताया जा रहा है। इसी के तहत ACB की टीम उनकी आय और संपत्ति का बारीकी से जांच कर रही है।