मुंगेली
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित नशीला टेबलेट बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार….
(मनीष नामदेव) : मुंगेली पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से लाया बड़ी मात्रा मे प्रतिबंधित नशीला टेबलेट बरामद क़रने सफलता पायी है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है.
मुखबिर से खबर मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति जरहागाव नया बसस्टैंड के पास खड़ा है. मुंगेली ने देरी किये बिना मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा. पास मे रखाे थैले की तलाशी लेने पर उसमे नाईट्रा व एल्प्राजोरम के 1200 नग प्रतिबंधित टेबलेट पाया गया.
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शेख सलमान प बरेला थाना जरहागाव निवासी बताया. उसने जानकारी मे खुलासा किया है की वह मध्य प्रदेश से नशीला टेबलेट लाकर मुंगेली और आसपास के इलाकों मे नशे के आदि लोगो को बेचता था. 35 वर्षीय आरोपी शेख सलमान एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया
गया है.