छत्तीसगढ़
नाले में मिली युवक की लाश..
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर : गुरु नानक चौक से छठ घाट जाने वह सड़क पर नाले में युवक की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले युवक को अर्धनग्न हालत में घूमते देखा गया था.
नाले में मिली लाश के मामले में तोरवा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
जिस नाले पर युवक की लाश मिली है.उसमें पानी बहुत कम था, युवक का जीभ भी बाहर है.