कोरबा
कार-बाईक की हुई टक्कर, 1 की मौत एक गंभीर रूप से हुआ घायल….
कोरबा – कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरी कोरबा-कटघोरा मार्ग पर मंगलवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा पठारी भाठा हाई स्कूल के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए, और टक्कर के बाद अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। बाइक सवार मृतक महेश सिदार डबरा, सक्ती जिले का रहने वाला था। वहीं, पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।कटघोरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।