(प्रदीप भोई) : बिलासपुर : रायपुर रोड से आ रही बलेनो कार (CG10BU8332) सोमवार रात 7.30 बजे नए तिफरा ओवरब्रिज के पास डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और पलट गई। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जो कथित तौर पर नशे में थे।
हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने यातायात सुचारू किया और कार सवारों को हिरासत में ले लिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नए तिफरा ओवरब्रिज से उतरते ही बने डिवाइडर के कारण यहां अक्सर हादसे होते हैं। प्रशासन से इस जगह पर उचित सुधार की मांग की जा रही है।