बांग्लादेश में हिंदूओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में किया गया प्रदर्शन…..
(मनीष नामदेव) : मुंगेली – बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं, उन्हें लेकर विश्व के लगभग हर कोने में प्रदर्शन हो रहे हैं इसी कड़ी में आज मुगेली में बजरंगदल,हिन्दू परिसद द्वारा पडावचौक से हजारो की संख्या में महारैली निकालकर मुख्य मार्ग से होते हुए दाऊपारा चौक पहुचकर विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्पति के नाम ज्ञापन दिया गया
बता दे कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है संगठन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की और
ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की घटनाएं चिंताजनक रूप से बढ़ी हैं।
हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, हिंदू महिलाओं और बच्चों के साथ यौन शोषण और हिंदू परिवारों को उनके घरों से बेदखल किया जा रहा है। भारत सरकार से यह सुनिश्चित करने की मांग की है
कि बांग्लादेश सरकार हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, धार्मिक स्वतंत्रता, और उनके नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।
यह भी मांग की है कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों, पूजा स्थलों, और धार्मिक ग्रंथों की रक्षा सुनिश्चित की जाए इस महारैली में हिंदू संघठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य समाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए