इस टीम ने रच दिया नया इतिहास….पहली बार टी20 में बनाया इतना बड़ा स्कोर
बड़ौदा क्रिकेट टीम ने मैदान पर ऐसा कारनामा कर दिया है, जो इससे पहले कभी हुआ ही नहीं था। टी20 क्रिकेट में बड़ौदा ने सबसे बड़ा स्कोर टांगने का काम किया है। ये अपने आप में एक कीर्तिमान है। इतना ही नहीं, बड़ौदा की टीम ने इस मुकाबले में और भी कई नए नए कीर्तिमान बना दिए हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा बनाम सिक्कम मैच
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुरुवार को बड़ौदा और सिक्कम की टीमें आमने सामने थी। जब बड़ौदा की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी तो किसी को भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि आज एक बहुत बड़ा कीर्तिमान बनने जा रहा है। बड़ौदा की टीम ने आते ही ऐसी चौकों और छक्कों की बारिश की कि लगने लगा कि अब कुछ बड़ा होने जा रहा है। बड़ौदा के सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत और अभिमन्यु सिंह राजपूत ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की।
बल्लेबाजों ने 20 ओवर खत्म होने तक टीम का स्कोर 349 रन तक पहुंचा दिया था। टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है, जब किसी टीम ने इस फॉर्मेट में इतना बड़ा स्कोर बनाया हो। यहां अगर हम टी20 की बात कर रहे हैं तो इसमें टी20 इंटरनेशनल और दुनियाभर में खेली जा रही टी20 लीग में भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, बड़ौदा ने मैच के दौरान कुल मिलकर 37 छक्के लगाए। जो किसी भी एक टीम की ओर से टी20 में लगाए गए सबसे ज्यादा सिक्स हैं। इससे पहले जिम्बाब्वे और गाम्बिया के मैच में जिम्बाब्वे ने अब से कुछ ही दिन पहले एक पारी में 27 सिक्स लगाए थे। अब चंद दिन बाद ही ये रिकॉर्ड बुरी तरह से ध्वस्त हो गया है।