देश
मोदी-शाह मैसेज कर दें तो बात बन जाए,शिवसेना नेता बोले..
महाराष्ट्र में सीएम पद की तस्वीर तो साफ हो गई है, लेकिन अभी तक शिवसेना ने डिप्टी सीएम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम होंगे, लेकिन अभी तक पेच फंसा हुआ लग रहा है।
उधर, शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं लेते हैं तो पार्टी का कोई भी विधायक नई महाराष्ट्र सरकार में कोई जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करेगा।
शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले सामंत ने यह भी कहा कि शिवसेना का कोई भी विधायक उपमुख्यमंत्री बनने का इरादा नहीं रखता है और यह पद केवल शिंदे को ही मिलना चाहिए।