(भूपेंद्र सिंह राठौर) बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग ने अपोलो अस्पताल को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना लागू करने को लेकर नोटिस जारी किया है।सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने अस्पताल प्रबंधन को सात दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इससे पहले भी कई बार अस्पताल को आयुष्मान योजना के तहत इलाज की सुविधा शुरू करने को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं।
हाल ही में, स्थानीय विधायक सुशांत शुक्ला ने भी अपोलो प्रबंधन को इस विषय पर फटकार लगाई थी और योजना को शीघ्र लागू करने की मांग की थी।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अस्पताल ने अब तक इस योजना के तहत पंजीकरण और इलाज की प्रक्रिया शुरू नहीं की है, जिससे मरीजों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यदि निर्धारित समयसीमा में जवाब नहीं दिया गया, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।