बिलासपुर

चाम्पा : प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नौकरी लगाने स्टोर मैनेजर मुकेश शर्मा ने नाबालिक से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर की रहने वाली नाबालिक ने जांजगीर चाम्पा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टोर मैनेजर मुकेश शर्मा के खिलाफ नौकरी लगने के नाम पर दुष्कर्म करने का अपराध तोरवा थाने मे दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में नाबालिक ने बताया कि अक्टूबर 2024 में उसकी जान पहचान रेलवे स्टेशन में मुकेश शर्मा से हुई.जिसने अपने आप को प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड मे स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत होने की बात कहते हुए. नाबालिक को प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नौकरी लगने की बात कही. और उसका मोबाइल नंबर ले लिया.

बाईट – राजेन्द्र जायसवाल (एएसपी शहर)

नौकरी की चाहत में नाबालिक भी मुकेश शर्मा की बातों में आ गयी. इसका फायदा उठाते हुए मुकेश शर्मा ने नौकरी लगा देने की बात कहते हुए नाबालिक के साथ शारीरिक संबंध बनाया. नाबालिक ने दर्ज कराए गए FIR मे यह भी बताया कि आरोपी मुकेश शर्मा ने तोरवा स्थित महमंद लालखादान के पास सुनसान जगह में कार के भीतर भी शारीरिक संबंध बनाया.

आरोपी

आरोपी मुकेश शर्मा जो कि प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत है. उसने यह भी बताया था की उसके मामा ससुर पंकज जोशी जो कि प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में असिस्टेंट जीएम के पद पर कार्यरत है. ऊंची पहुंच और संबंध बातकर प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टोर मैनेजर मुकेश शर्मा ने नाबालिक के साथ शारीरिक संबंध बनाया. नौकरी नहीं मिलने के बाद नाबालिक ने मामले की शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई.

पुलिस ने नाबालिक का बयान दर्ज कर प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टोर मैनेजर मुकेश शर्मा के खिलाफ 64(1),64(2)M,351(2) और पास्को एक्ट की धारा 4,5 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. अपराध पंजीबद होने के बाद से प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आरोपी स्टोर मैनेजर मुकेश शर्मा फरार है.

Related Articles

Back to top button