बिलासपुर

कोहरे और मरम्मत कार्यों के चलते स्टेशन पर ट्रेनें घंटों लेट, यात्री हो रहे परेशान…

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को अधिकांश ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई। कोहरे और रेलवे रैक की मरम्मत कार्यों ने ट्रेनों के संचालन पर गंभीर असर डाला है। पिछले कुछ महीनों से यह समस्या लगातार बनी हुई है, लेकिन हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। समय पर ट्रेन न मिलने से यात्रियों के कामकाज और योजनाएं प्रभावित हो रही हैं।

कई लोगों ने स्टेशन पर इंक्वायरी काउंटर और स्टेशन मास्टर से नाराजगी जाहिर की। खासकर लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्री ज्यादा प्रभावित हुए। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कोहरे के बने रहने की संभावना जताई है। ऐसे में स्थिति जल्द सुधारने की उम्मीद नहीं है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा योजनाओं में लचीलापन रखें और ट्रेनों की देरी की संभावना को ध्यान में रखें।

Related Articles

Back to top button