छत्तीसगढ़
498 एकड़ शासकीय भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ले लिया कर्ज, पूर्व मंत्री के करीबी सहित 13 लोगों पर FIR दर्ज….
सरगुजा जिले में 498 एकड़ शासकीय भूमि से जुड़े एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इस मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी अटल यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
आरोप है कि इन सभी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए कमलेश्वरपुर सहकारी बैंक से 3.56 करोड़ रुपए का कर्ज लिया।
जांच के बाद पाया गया कि कर्ज के लिए इस्तेमाल की गई भूमि शासकीय है। कलेक्टर सरगुजा के निर्देश पर एसडीएम सीतापुर ने 1325 पन्नों की विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाने में मामला दर्ज कराया।