BREAKING : आश्रय दत्त धर्मशाला में दुर्घटना या आत्महत्या कैसे गई मासूम छात्रा की जान…..
(दिलीप जगवानी के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – आश्रय दत्त कर्मशाला भवन के छत से गिरने से एक छात्र की मौत हो गई है. प्रबंधन की गंभीर लापरवाही से एक दिव्यांग छात्रा की जान चली गईं.
यही नही गंभीर रूप से घायल छात्रा को आश्रय दत्त कर्मशाला के कर्मचारी सिम्स मे छोड़कर भाग खड़े हुए. कोरबा जिले दीपिका थाना क्षेत्र के देव नगर में रहने वाली 18 साल की दिव्यांग पल्लवी राज का उसके परिजनों ने बिलासपुर के आश्रय दत्त कर्मशाला में कंप्यूटर ट्रेनिंग के लिए दाखिला कराया था.
बताया जाता है गुरुवार की सुबह छात्रा पल्लवी छत पर बैठी धूप सेक रही थी इसके बाद अचानक उसके साथ क्या अस्पताल में बताने वाला कोई नहीं है छोटी बहन की अचानक मौत से सदमे मे आयी उसकी बड़ी बहन प्रिया राज का रो रो क़र बुरा हाल है.पल्ल्वी के साथ कैसे दुर्घटना हुई उसे कोई बताने वाला अस्पताल मे नही था. फिलहाल अधिक जानकारी नही मिली है.