बिलासपुर

20 छात्रों को एक ही विषय में मिले जीरो अंक

(आशीष मौर्य के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज के BSC प्रथम वर्ष के 20 छात्रों को एक विषय में जीरो अंक प्राप्त हुए हैं. गुरुवार को सभी छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से मिलकर मामले की शिकायत की, एग्जाम कंट्रोलर ने उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की बात कही है.

स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज के बीएससी प्रथम वर्ष के 20 छात्रों को गणित के द्वितीय प्रश्न पत्र में जीरो अंक प्राप्त हुए हैं. चार दिन पहले ही परीक्षा के परिणाम जारी किए गए थे. छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्हें जिस विषय में जीरो अंक दिए गए हैं, उनका वह प्रश्न पत्र काफी अच्छा हल हुआ था. जीरो नंबर आने से दुखी छात्र-छात्राओं ने मामले की शिकायत परीक्षा नियंत्रक से की है.

एग्जाम कंट्रोलर डॉ तरुण धर दीवान

एग्जाम कंट्रोलर डॉ तरुण धर दीवान ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सभी उत्तर पुस्तिकाओं को दोबारा जांच के लिए, भेजा गया है.परीक्षा नियंत्रक ने यह भी बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं मे चेकर के द्वारा जीरो अंक दिया गया है.

एक ही महाविद्यालय के 20 छात्रों को एक ही विषय पर जीरो अंक मिलने से, कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बहरहाल उत्तर पुस्तिकाओं के दोबारा जांच के बाद ही, स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, कि आखिरकार 20 छात्रों को जीरो अंक क्यों दिया गया.

Related Articles

Back to top button