कॉलेज में कोर्स पूरा नहीं हुआ, इधर विश्वविद्यालय ने जारी कर दी परीक्षा तिथि, अब जनवरी में होगी परीक्षा….!
(आशीष मौर्य/जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष के परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. लेकिन अधिकतर महाविद्यालयों में कोर्स पूरा नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं ने परीक्षा देने से हाथ खड़े कर दिए है. अब ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन दिसंबर के बजाय जनवरी में परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है.
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने बीए, बीकॉम और बीएसई प्रथम वर्ष के परीक्षा के लिए समय सारणी घोषित कर दिया है. 20 दिसंबर से एग्जाम शुरू होने हैं, जो 8 जनवरी तक चलेंगे. इधर अधिकतर महाविद्यालय में कोर्स पूरा नहीं होने के कारण छात्र-छात्राएं परीक्षा देने असमंजस की स्थिति में है. छात्र-छात्राओं ने कुलपति से मिलकर तिथि आगे बढ़ाने गुजारिश की है. इधर विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी सभी महाविद्यालय से रिपोर्ट मांगी है. जिसमें है बात सामने आई है कि छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम पूरे नहीं हुए हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन जनवरी में परीक्षा लेने तैयारी कर रहा है.
दरअसल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने के बाद अब सेमेस्टर प्रणाली से एग्जाम हो रहे हैं. पहले वार्षिक परीक्षा होने के कारण साल भर पढ़ाई चलती थी. अब प्रध्यापकों के ऊपर कोर्स पूरा करने का दबाव है.ऐसे मे समय पर पाठ्यक्रम नहीं हो पा रहा है.