छत्तीसगढ़

दर्दनाक सड़क हादसा : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आरक्षक की मौत….

शनिवार को धमतरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। भखारा थाना में पदस्थ आरक्षक केशव मुरारी की एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा अर्जुनी चौक के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ।

सूत्रों के अनुसार, केशव मुरारी छुट्टी के दौरान अपने घर ग्राम सम्बलपुर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आरक्षक का सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई, लेकिन वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक को पकड़कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त कर दिया है।

Related Articles

Back to top button