जांजगीर-चाम्पा
खनिज विभाग का छापा, रेत माफियाओं में मचा हड़कंप….
जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें मिल रही थीं। खनिज विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए मौके से एक जेसीबी मशीन, एक हाइवा और एक ट्रैक्टर को जब्त किया है।
सभी वाहनों को जब्त कर स्थानीय थाने में सुपुर्द कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। खनिज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।