छत्तीसगढ़बिलासपुर

नशे के कारोबार से बनाई संपत्ति राजसात, नकेल कसने पुलिस की बड़ी कार्रवाई…..

(आशीष मौर्य/प्रदीप भोई) : बिलासपुर – शहर में लंबे समय से नशीले इंजेक्शन और टेबलेट के कारोबार में सक्रिय मिनी बस्ती की कुख्यात आरोपी गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.अब चल और अचल संपतियों को राजसात करने कार्रवाई की जा रही है।

दो माह पहले मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने सृष्टि कुरें को नशीली दवा रेक्सोजेसिका बफोनार्पिन के 150 नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा था।आरोपी ने बताया था कि वह लंबे समय से गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी के साथ मिलकर नशे का करोबार करती है। इस दौरान पुलिस को पता चला कि कल्पना कुर एवं सृष्टि कुरें मिनी बस्ती निवासी गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी से नशे का सामान खरीदते थे।

इसके बाद गोदावरी से कड़ाई से पूछताछ की गई, उसने बताया कि रायपुर के राजधानी मेडिकल एवं रवि इंटरप्राइजेस से नशे का टेबलेट और इंजेक्शन खरीदती है, जिसके बाद पुलिस ने रवि इंटरप्राईजेस के संचालक रवि मरकाम को गिरफ्तार कर लिया है।

अपराध में अन्य लोगों की संलिप्ता के संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रायपुर, गोदावरी ने नशे के कारोबार में अपना सिक्का जमा लिया था. एक साल के भीतर उसने करोड़ों रूपए का लेनदेन किया है। पुलिस ने बैंक अकाउंट पॉलिसी, जमीन, शेयर आदि की जानकारी जुटाई है। वहीं गोदावरी के पास आय का वैध स्त्रोत भी नहीं पाया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए है। इस दौरान रजिस्ट्री कार्यालय से पता चला है कि जून 2023 में अमेरी हांफा रोड पर 12 लाख का फ्लैट गोदावरी के द्वारा खरीदा गया है। इसी साल सकरी कोटा रोड में 1785 वर्गफुट जमीन भी अपने नाम पर खरीद चुकी है. जिसके लिए उसने 20 लाख रूपए का भुगतान किया है। वहीं 2 लाख की लाईफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी खरीद चुकी है।

पुलिस ने आरोपी गिन्नी जांगड़े की संपत्तियों की पड़ताल की, जिसके बाद अधिकारियों के भी होश उड़ गए। इस दौरान कई जगहों पर जमीन की खरीदी की गई थी, और पॉलिसी की जानकारी भी पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सम्पत्ति जब्त कर ली है। पुलिस इस तरह के कारोबार करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button