छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र : सदन में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मुद्दा गरमाया….
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन था। सदन में प्रश्नकाल के दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने बिलासपुर जिले में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले के कई स्थानों पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा हो रहा है।
इस पर जवाब देते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि 2021 से 2024 के बीच सरकारी भूमि पर कब्जे की कुल 563 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान सरकार ने अभी पट्टों का वितरण नहीं किया है।
सुशांत शुक्ला ने सवाल किया कि इन अवैध कब्जों को रोकने के लिए कितने अधिकारियों पर कार्यवाही की गई। मंत्री टंकराम वर्मा ने जवाब दिया कि पिछली सरकार के समय गलत तरीके से वितरित पट्टों की जांच कराई जाएगी और उचित कार्यवाही होगी।
इस दौरान विधायक धरमजीत सिंह ने भी मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि सरकारी जमीनों पर अफरा-तफरी मची हुई है। राजस्व मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इन शिकायतों की विस्तृत जांच कलेक्टर स्तर पर कराई जाएगी।
सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों के इस मुद्दे ने सत्र के पहले दिन ही सदन का माहौल गरमा दिया।