बिलासपुर
फांसी के फंदे पर लटकी मिली अधेड़ की लाश….
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – कुदूदंड क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान लक्ष्मीनारायण के रूप में हुई है, जो वार्ड नंबर 16 के निवासी थे।
घटना आज सुबह की है, जब लक्ष्मीनारायण की पत्नी राजकुमारी अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गई थी। घर लौटने के बाद जब वह कपड़े सुखाने बाहर निकली, तो उसने अपने पति को घर के छज्जे के रॉड से फांसी पर लटका हुआ पाया। यह दृश्य देखकर राजकुमारी ने तुरंत अपने रिश्तेदारों को सूचना दी।
मोहल्ले में घटना की खबर फैलते ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।