बिलासपुर

मोबाईल छीनने से नाराज 14 वर्षीय छात्रा ने कर ली खुदकुशी….

(आशीष मौर्य/जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – सरकंडा क्षेत्र में 14 साल की नवमीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि परिजनों ने छात्रा से मोबाइल छीन लिया था, जिससे नाराज होकर खुदकुशी की आशंका है। 25 दिन में ये दूसरा सुसाइड है। मोबाइल के लिए एक छात्र ने भी खुदकुशी कर ली थी। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।अभिभावकों की बच्चो से दुरी और मोबाइल से नजदीकिया इस तरह के घटना का कारण बन रही हैँ.

मोबाइल नहीं मिलने से नाराज छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.छात्रा का नाम एंजल जैसवानी है। शनिवार की रात वह अपने घर पर परिजन के साथ थी, तभी उसने कमरे में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी होने पर रात में ही फंदा काटकर परिजनों ने उसे अपोलो अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा मोबाइल पर ज्यादा समय बिताती थी। दिनभर वह मोबाइल पर ही समय बिताती थी। व्यस्त देखकर परिजनों ने उसे मना किया। कमरे में जाकर पढ़ाई करने को लेकर कहा। आशंका है कि इसी से नाराज होकर छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया है। सरकंडा थाना प्रभारी नितेश पांडे ने बताया कि मोबाइल की लत बच्चों में एक आम समस्या बनती जा रही है। कई बार इसके गंभीर परिणाम भी सामने आते हैं। समय रहते इस ओर उचित ध्यान देकर समस्या का समाधान किया जा सकता है।उन्होंने अभिभावकों से इस ओर ध्यान देने की अपील की है। साथ ही बच्चों को समझाइश देकर उनकी मानसिक स्थिति को समझने की अपील भी की है।

थाना पचपेड़ी मे मोबाइल की लत में 5वीं कक्षा
के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । दरअसल,तीन भाइयों के पास एक ही मोबाइल था। इसे चलाने कोलेकर उनके बीच विवाद हुआ। इससे गुस्साए 11 साल के नाबालिग कबीर केवट ने अपनी जान दे दी थी.वही एक अन्य मामले मे एक 16 साल के लड़के ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उसे ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने की लत थी। उसी में पूरा दिन लगा रहता था। इसी की वजह से डिप्रेशन में था। मामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी का है।मोबाइल की लत बच्चों में एक आम समस्या बनती जा रही है। कई बार इसके गंभीर परिणाम भी सामने आते हैं। समय रहते इस ओर उचित ध्यान देकर समस्या का समाधान किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button