नई दिल्ली

दिल्ली – NCR में एक बार फिर GRAP-4 लागू..

बढ़ती ठंड के बीच दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण बड़ी समस्या बन गया है। वायु गुणवत्ता में तेज गिरावट दर्ज की गई है। इसको देखते हुए दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके में GRAP- 4 लागू कर दिया गया है।

GRAP- 4 चरण के प्रभावी होने के साथ ही राजमार्गों और फ्लाईओवर जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण एवं तोड़फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी।

सोमवार को शाम 4:00 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 379 रहा, जो रात करीब 10 बजे 400 को पार कर गया।

एयर क्वालिटी में आई गिरावट के बाद CAQM ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इसके बाद GRAP-4 को लागू करने का फैसला किया गया।

GRAP- 4 के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में स्कूलों को अनिवार्य रूप से 9वीं तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में होगी। हालांकि, पैरेंट्स ऑप्शन चुन सकेंगे।

Related Articles

Back to top button