जशपुर

गुंडागर्दी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार…..



जशपुर जिले की बागबहार पुलिस ने गुंडागर्दी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला 30 नवंबर 2024 का है, जब प्रार्थी कृष्णा राम ने बागबहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

प्रार्थी ने बताया कि वह रायगढ़ में गाड़ी का फिटनेस कराने गया था। लौटते समय एक ढाबे पर खाना खाने के बाद ऑनलाइन पेमेंट को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद रास्ते में स्विफ्ट और बलेनो कार से सवार आरोपियों ने पीछा कर उनकी पिकअप गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की। न रोकने पर आरोपियों ने गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश की और गांव पहुंचने पर लोहे की छड़ से मारपीट की।

शशिमोहन सिंह (एसपी, जशपुर)

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए बागबहार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। आरोपियों की पहचान रविंद्र साहू, अर्जुन साहू, मनोज यादव, अजय यादव, नितेश वैष्णव, और रूपसाय यादव के रूप में हुई, सभी निवासी लैलूंगा, रायगढ़।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल की गई लोहे की छड़ और दोनों कारें जब्त कर ली हैं। मामले की जांच में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश जयसवाल, थाना प्रभारी सरोज टोप्पो और अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button