कोरबा
नेशनल हाइवे पर ट्रक-ट्रेलर में भिड़ंत, दो की दर्दनाक मौत….
कोरबा में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाली थाना क्षेत्र में आज तड़के हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
पाली थाना क्षेत्र के डुमरकछार मार्ग पर सुबह करीब 5 बजे तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ, जब दोनों वाहन अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर में फंसे चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में मृत दोनों व्यक्ति सगे भाई थे। घटना के बाद नेशनल हाइवे पर घंटों ट्रैफिक बाधित रहा। पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को हटवाकर मार्ग को साफ कराया।
पाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर इस दर्दनाक हादसे की वजह बनी है।