रायपुर: अपराधों की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार 18 दिसंबर 2024 को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 50 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधी तत्वों को क्राइम ब्रांच में हाजिर कर कड़ी चेतावनी दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन सभी की परेड लेकर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपराधों से दूर रहें और शांति के साथ जीवन यापन करें।
साथ ही उन्हें कहा गया कि वे सप्ताह में एक बार अपने संबंधित थानों में हाजिरी दें और पुलिस के निर्देशों का पालन करें। पुलिस ने यह भी कहा कि उनके क्षेत्र में किसी भी तरह की घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए।
सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन पर सख्ती:
चाकू, तलवार, एयर गन, पिस्टल जैसे हथियारों के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने वाले युवाओं को भी क्राइम ब्रांच बुलाकर समझाइश दी गई।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की गतिविधियां दोबारा होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सायबर सेल की टीम इन लोगों की सोशल मीडिया आईडी को डिलीट करने की प्रक्रिया में जुटी है।
इस कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय और क्राइम ब्रांच की पूरी टीम मौजूद रही।