छत्तीसगढ़

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का कांग्रेस में हो सकता है विलय..

छत्तीसगढ़ की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) सुप्रीमो रेणु जोगी ने पार्टी के कांग्रेस में विलय की इच्छा जताई है. इसके लिए उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा है.

बता दें कि कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद दिवंगत अजीत जोगी ने पार्टी बनाई थी, इस पार्टी ने साल 2018 विधानसभा चुनाव में 5 सीटें हासिल की थी, लेकिन 2023 में एक सीट पर भी जीत नहीं मिली थी.

रेणु जोगी ने कहा कि कांग्रेस में पार्टी के विलय के लिए पत्र लिखा है. उम्मीद है कांग्रेस पार्टी निर्णय लेगी. अजीत जोगी और हमारे परिवार को कांग्रेस ने बहुत दिया, हमारी विचारधारा भी वैसे ही है.साथ ही साथ कहा कि हम लोगों ने एक परिवार की तरह स्नेह सम्मान जो कुछ भी पाया है वो कांग्रेस पार्टी से ही पाया है.

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मैं अनुरोध भी करना चाहती हूं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सचिन पायलट और दीपक बैज हमारे अनुरोध पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेंगे.

हम सभी सदस्यों को पदाधिकारियों को वापस कांग्रेस पार्टी में लेंगे. इसके अलावा कहा कि हम शुरू से ही कांग्रेस से जुड़े हैं, हमारा पूरा परिवार हमारा भाई भी. इसलिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी पार्टी की.

Related Articles

Back to top button