WhatsApp लाया एक और शानदार अपडेट..
वॉट्सऐप के iOS बीटा वर्जन में यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट्स में ग्रुप चैट्स को मेंशन करने वाला फीचर रोलआउट होना शुरू हो गया है। iOS से पहले कंपनी ने इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.26.17 के लिए रिलीज किया था।
iOS के लिए रोलआउट हुए इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस फीचर को टेस्टफ्लाइट पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.25.10.77 में देखा है और X पोस्ट में इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बीटा यूजर एक नए फीचर को देख सकते हैं, जिसकी मदद से स्टेटस अपडेट्स की विजिबिलिटी को मेंशन किए गए ग्रुप के सभी मेंबर्स के लिए अस्थायी रूप से बढ़ाया भी (temporarily extend) जा सकता है।
स्टेटस अपडेट्स के टेंपररी एक्सटेंशन का मतलब हुआ कि ग्रुप के वे मेंबर भी ग्रुप को मेंशन किए गए अपडेट्स को देख सकेंगे जिन्हें स्टेटस अपडेट्स की डिफॉल्ट प्राइवेसी सेटिंग्स में शामिल नहीं किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार विजिबिलिटी का यह फीचर केवल उस खास अपडेट के लिए ही है। यह आगे किए जाने वाले स्टेटस अपडेट्स की ओवरऑल प्राइवेसी में कोई बदलाव नहीं करता है।
WABetaInfo ने बताया कि जिन ग्रुप मेंबर्स को स्टेटस अपडेट्स का टेंपररी ऐक्सेस मिलेगा, वे इसे अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर भी कर सकेंगे। खास बात है कि कॉन्टैक्ट्स के साथ स्टेटस अपडेट को शेयर करने पर रिसीवर को इसके ओरिजिनल क्रिएटर का पता नहीं चलेगा।
साथ ही इसमें मेंशन किए गए कॉन्टैक्ट्स के बारे में भी रिसीवर को जानकारी नहीं मिलेगी। इससे स्टेटस अपडेट में करने और मेंशन्ड यूजर्स की प्राइवेसी बरकार रहेगी और जरूरत पड़ने पर पहचान जाहिर किए बिना स्टेटस अपडेट की पहुंच को भी बढ़ाया जा सकेगा।
वॉट्सऐप के इस नए फीचर की दो सीमाएं भी तय की गई हैं। इसमें पहला है कि एक स्टेटस अपडेट में पांच से अधिक ग्रुप को मेंशन नहीं किया जा सकेगा। इसका फायदा होगा कि यह जरूरत से ज्यादा नोटिफिकेशन्स पर रोक लगाएगा और इसे स्पैम के लिए भी यूज नहीं किया जा सकेगा।
दूसरे लिमिटेशन की बात करें, तो वॉट्सऐप का यह फीचर उन्हीं ग्रुप में काम आएगा जिनके मेंबर्स की संख्या 32 से ज्यादा नहीं होगी। बताते चलें कि वॉट्सऐप का यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए आया है और बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसके स्टेबल अपडेट को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।