संकुल केंद्र पिपरिया में समाजसेवी द्वारा स्वेटर वितरण
(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेन्द्रगढ़ । शासकीय हाई स्कूल पिपरिया में नगर की प्रतिष्ठित समाजसेवी श्रीमती अनीता फरमानिया ने संकुल केंद्र पिपरिया के अंतर्गत प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय वह हाई स्कूल पिपरिया के अतिरिक्त प्राथमिक शाला डगोरा, रोहिना पारा तथा सिरौली में छात्र-छात्राओं को स्वेटर बाॅटकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया ! कार्यक्रम में सर्वप्रथम संकुल प्राचार्य डॉ विनोद पांडेय ने अनीता फरमानिया का स्वागत किया तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस भीषण ठंड के दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को स्वेटर दिया जाना निश्चय ही सराहनीय पहल है साथ ही समाज सेवा का यह कार्य अन्य सक्षम लोगों के लिए प्रेरणादायी है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र जायसवाल, संकुल समन्यक कमरुद्दीन अंसारी, विवेक सिंन्हा, उषा किरण सिंह, जरीना परवीन, शर्मिष्ठा दत्ता अब्दुल कमर,राजेश चौधरी, मेरी कलारा बेग, गौरी शंकर, ब्रह्म सिंह एलियस तिग्गा व अभिलाषा श्रीवास्तव अन्य संस्थाओं क शिक्षक छात्र-छात्राएं मौजूद थे।