देश

घने कोहरे का कहर, ट्रक से भिड़ी स्कूल वैन, 10 छात्राएं हुईं घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बार फिर घने कोहरे का सितम देखने को मिला है। यहां घने कोहरे के चलते एक स्कूल वैन और ट्रक की भिड़ंत हो गई जिसमें 10 छात्राएं घायल हो गई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और घायल को अस्पताल पहुंचाया है। सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटे हैं।


जानकारी के मुताबिक, अनूपशहर थाना क्षेत्र के अलीगढ़ रोड पर गुरुवार की सुबह स्कूल वैन बच्चों को लेकर जेपी विद्यालय मंदिर के कैंप से स्कूल जा रही थी। इस दौरान घने कोहरे के चलते ट्रक और वैन भिड़ंत हो गई, जिसमें 10 बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को अनूपशहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जिसमें ड्राइवर सहित 7 बच्चन को अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे की खबर सुनते ही परिवार के लोगों में भी कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही सीओ एसडीम मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल में जुटे हैं।

Related Articles

Back to top button