गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

ऑनलाइन सट्टा गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार….


(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा – जिले की पुलिस ने लंबे समय से फरार ऑनलाइन सट्टा गिरोह के मास्टरमाइंड मधुर जैन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मधुर जैन और उसके साथियों ने मिलकर क्रिकेट मैचों पर सट्टा चलाने का संगठित अपराध किया था। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि इस गिरोह के सभी सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं और अब मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी से पूरे मामले का खुलासा हो गया है।


मधुर जैन और उसके साथियों ने स्काईएक्सचेंज.कॉम जैसी ऑनलाइन बेटिंग साइट्स पर मास्टर आईडी बनाकर सट्टेबाजी की। फर्जी बैंक खाते, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड का उपयोग कर करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया। सट्टेबाजी के प्रचार के लिए टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर पिक्शार्ट ऐप से तैयार पोस्टर डाले गए।


पुलिस ने आरोपी से वनप्लस 9 प्रो, आईफोन 14 प्रो, एचपी लैपटॉप, और एप्पल टैबलेट सहित कई उपकरण बरामद किए। आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।


इस ऑपरेशन में निरीक्षक नवीन बोरकर, उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक सहस राम रजक और आरक्षक राजेश शर्मा व सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि इस सट्टा गिरोह का मास्टरमाइंड लंबे समय से फरार था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे गिरोह की गतिविधियां उजागर हो चुकी हैं। अब इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button