गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

देर रात पान दुकान खुला रखने पर विवाद, पिता-पुत्र ने पुलिसकर्मी से की मारपीट, गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज


(उज्ज्वल तिवारी) : मरवाही जिले के बस स्टैंड इलाके में देर रात पान दुकान खुली रखने की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग टीम के जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।


दरअसल, स्थानीय लोग लंबे समय से शिकायत कर रहे थे कि सुनील गुप्ता और उनका बेटा स्पर्श गुप्ता देर रात तक पान दुकान खुली रखते हैं, जिससे इलाके में हुल्लड़बाजी होती रहती है। इसी शिकायत पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने दुकान बंद करवाने की कार्रवाई की।

लेकिन, इस दौरान दुकान संचालक सुनील गुप्ता और उनके बेटे ने विवाद करते हुए पुलिसकर्मी रमेश जायसवाल पर डंडे से हमला कर दिया। झूमाझटकी के बाद पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए।


पुलिस जवान रमेश जायसवाल की शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, और अधिकारियों का कहना है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button