छत्तीसगढ़
भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, कई घायल….
बस्तर जिले के दरभा में चांदामेटा गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में चार ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। हादसे में 12 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को तत्काल डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और मेटाडोर को कब्जे में लिया।