छत्तीसगढ़
बिलासपुर में हल्की बारिश से बढ़ी ठंड, माहौल हुआ खुशनुमा
बिलासपुर – ठंड के बढ़ते असर के बीच शनिवार देर शाम शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इस बारिश से जहां मौसम और ठंडा हो गया, वहीं माहौल खुशनुमा हो गया।
बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दी, जिससे लोगों ने गर्म कपड़ों और चाय-कॉफी का सहारा लिया।
अचानक हुई बारिश ने ठंड का आनंद बढ़ा दिया। मौसम विभाग ने पहले ही हल्की बारिश और ठंड के बढ़ने की संभावना जताई थी।
ठंड और बारिश ने जहां एक ओर सर्दियों का अहसास गहरा दिया है, वहीं दूसरी ओर इसे प्रकृति प्रेमियों ने खुशनुमा बदलाव के रूप में देखा।