BREAKING : IAS अमित कटारिया बने स्वास्थ्य सचिव, मुकेश बंसल को नई जिम्मेदारी..
राज्य शासन ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लेते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है।
1. अमित कटारिया की नई नियुक्ति:
भा.प्र.से. (2004) के अधिकारी श्री अमित कटारिया, जो हाल ही में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं, को सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है।
उनके कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही श्री मनोज कुमार पिंगुआ (भा.प्र.से. 1994) को अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया जाएगा।
श्री पिंगुआ अपने अन्य विभागीय दायित्वों, जैसे गृह एवं जेल विभाग, को पहले की तरह निभाते रहेंगे।
2. मुकेश कुमार बंसल को नई जिम्मेदारी:
भा.प्र.से. (2005) के अधिकारी श्री मुकेश कुमार बंसल, जो वर्तमान में सचिव, वित्त विभाग, सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, और सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) का कार्यभार संभाल रहे हैं, को सचिव, माननीय मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसके साथ ही वह पेंशन निराकरण समिति के अध्यक्ष के दायित्वों को भी निभाते रहेंगे।