छुट्टियों की शुरुवात होते ही कानन में बढ़ने लगी पर्यटकों की भीड़…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – दिसंबर का महीना और छुट्टियों की शुरुआत मे ही कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रविवार 22 दिसंबर को पार्क में रिकार्ड लगभग 10 हज़ार पर्यटक पहुंचे, सर्दियों का मौसम पार्क के लिए न केवल यादगार बन गया,बल्कि इसे अच्छी आय भी हुई है।
कानन पेंडारी का जूलॉजिकल पार्क सुबह से ही पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार था। छुट्टियों का असर ऐसा कि सुबह से ही बच्चो को लेकर परिजनो की भीड़ यहां उमड़ने लगी। सुबह 9 बजे से पार्क के अंदर पर्यटकों का प्रवेश शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहा। सर्दियों की छुट्टि और पिकनिक सीज़न के चलते, न केवल बिलासपुर, बल्कि आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे वन्यजीवों का दीदार करने पहुंचे।
स्कूली बच्चों के साथ-साथ घूमने आये लोगो ने भी इस मौके पर प्रकृति और जीव-जंतुओं के बारे में भी बहुत कुछ जाना। जु में शेर, बाघ, भालू, हिरण और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहीं। रविवार को रिकार्ड भीड़ देखी गई, लेकिन अब नए साल के जश्न की तैयारीयां है। कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क हर साल 1 जनवरी को पर्यटकों की भारी भीड़ से गुलजार होता है। इस बार भी जू प्रबंधन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि नए साल के पहले दिन का पर्यटकों को बेहतरीन अनुभव दिया जा सके।
जू प्रबंधन ने पार्क की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अनुमान है कि इस बार नए साल के पहले दिन पिछले कुछ सालों के मुकाबले ढाई गुना ज्यादा पर्यटक पहुंच सकते हैं। तो अगर आप भी नए साल मे कानन जू का प्लान बना रहे हैं, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ये जगह आपको प्रकृति और वन्यजीवों के बीच यादगार अनुभव देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।