जशपुर

“ऑपरेशन शंखनाद”: जलते ट्रक से पुलिस ने बचाये गौ-वंश, 4 आरोपी गिरफ्तार

जशपुर पुलिस ने “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत बीती रात गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। लोरो घाटी के पास तस्करों का पीछा करते हुए पुलिस ने जलते ट्रक से 14 जीवित गौ-वंश को सुरक्षित बचाया, जबकि 6 गौ-वंश मृत मिले। घटना के दौरान ट्रक का पहिया फटने से उसमें आग लग गई।

पुलिस ने मौके से 4 तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि 4 अन्य आरोपी फरार हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा। ट्रक और गौ-वंश को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, ऑपरेशन के तहत अब तक 58 मामलों में 106 तस्करों को पकड़ा गया है। 694 गौ-वंश और 35 वाहन जब्त किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये है। इनमें से 16 वाहनों को राजसात किया जा चुका है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने कहा कि इस ऑपरेशन में पुलिस टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर गौ-वंश को बचाया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button