बिलासपुर
सोशल सर्विस के नाम पर महिला से 35 लाख की ठगी….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – शहर में सोशल मीडिया के जरिए ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक महिला से सोशल सर्विस के नाम पर 35 लाख 70 हजार रुपए की ठगी की गई। मामले की जांच साइबर पुलिस ने शुरू कर दी है। सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया कि यह मामला वर्ष 2020 में शुरू हुआ, जब एक महिला ने यूट्यूब चैनल पर गरीबों की सेवा कार्यक्रम देखा और कमेंट किया। इसके बाद महिला को चैनल से जोड़ने और निवेश का ऑफर दिया गया।
महिला ने लालच में आकर अलग-अलग किश्तों में 35 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर किए। प्रॉफिट मांगने पर आरोपियों ने जल्द पैसा लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। ठगी के ऐसे मामलों से बचने के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।