पति सहित 9 लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला थाने में हुआ दर्ज..
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले में पति सहित 9 लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है। जहां मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी में रहने वाले ससुराल वालों के खिलाफ युवती ने झूठ बोलकर शादी करने व दहेज में 5 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाकर गौरेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसपर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति सहित ससुराल पक्ष के 9 लोगो के खिलाफ़ एफ आई आर दर्ज कराई है। दरअसल पूरा मामला जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के बांधामुड़ा में रहने वाली रजनी राठौर की शादी मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के जैतहरी में रहने वाले संजय राठौर के साथ 6 दिसंबर 2023 को हुई थी।
जहां रजनी के पति संजय की दोना पत्तल की फैक्ट्री होने की बात कहकर शादी कराई गई थी। बाद में ससुराल पक्ष के लोगो के द्वारा दहेज के नाम पर रजनी और उसके मायके वालों से 5 लाख की मांग करते हुए ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे।
मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ना से तंग आकर रजनी राठौर ने गौरेला थाने में अपने पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी, देवर सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ शिकायत ड्सर्ज कराई थी जिसके जांच और बयान के आधार पर गौरेला पुलिस ने पीड़िता के पति संजय राठौर सहित 9 लोगो के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।।