बिलासपुर

महाकुंभ : श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की स्पेशल ट्रेनें, जानिए शेड्यूल और रूट….

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से प्रयागराज में होने जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश से चलने वाली विशेष ट्रेनें शामिल हैं। आइए जानते हैं इन ट्रेनों का शेड्यूल और रूट।

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से चार विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जो विशाखापट्टनम से रायपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा और पेंड्रारोड होते हुए महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचेंगी। विशाखापट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पेशल यह ट्रेन 9, 16 और 23 जनवरी को चलेगी।
विशाखापट्टनम-गोरखपुर स्पेशल यह ट्रेन 5 और 19 जनवरी को विशाखापट्टनम से रवाना होगी। इसके अलावा दक्षिण भारत से महाकुंभ के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। कन्याकुमारी-गया-कन्याकुमारी स्पेशल यह ट्रेन कन्याकुमारी से 6 और 20 जनवरी को रवाना होगी। गया से 9 और 23 जनवरी को चलेगी। कोचुवेलि-गया-कोचुवेलि स्पेशल यह ट्रेन कोचुवेलि से 7, 21 जनवरी और 4 फरवरी को चलेगी।
गया से 10, 24 जनवरी और 7 फरवरी को रवाना होगी।
चेन्नई सेंट्रल-गोमती नगर स्पेशल ट्रेन चेन्नई से 8, 15, 22 जनवरी और 5, 19, 26 फरवरी को चलेगी। गोमती नगर से 11, 18, 25 जनवरी और 8, 22 फरवरी को चलेगी। कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी स्पेशल,कन्याकुमारी से 17 फरवरी को चलेगी और बनारस से 20 फरवरी को रवाना होगी। कोचुवेलि-बनारस-कोचुवेलि स्पेशल ट्रेन कोचुवेलि से 18 और 25 फरवरी को चलेगी और बनारस से 21 और 28 फरवरी को रवाना होगी। महाकुंभ के दौरान गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर लाखों श्रद्धालु स्नान करेंगे। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विस्तृत ट्रेन शेड्यूल और बुकिंग की सुविधा दी है।

Related Articles

Back to top button