बिलासपुर

एयू के त्रि-दिवसीय कुल-उत्सव समारोह में शामिल हुए केरल के राज्यपाल….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के त्रि दिवसीय कुलउत्सव कार्यक्रम में शामिल होने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद बिलासपुर पहुंचे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती अवसर पर उन्होंने उनके साथ बिताये पलो को याद करते हुए,संसद भवन की बातें साझा की.

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय प्रशासन 25 दिसंबर को, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर इस दिवस को कुल उत्सव के रूप में मनाता है. त्रि दिवसीय कुलउत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद रहे. वही कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू. बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई, कलेक्टर अवनीश कुमार शरण एसपी रजनेश सिंह सहित जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

अतिथियों का विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी ने उन्हें याद किया. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के साथ बिताए पलो को याद कर स्मरण साझा किया.

त्रि दिवसीय कुलउत्सव कार्यक्रम मे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को सभी ने याद किया, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव सभी ने जयंती अवसर को सुशासन दिवस के रूप में मनाने गर्व की बात कही.

23 तारीख से शुरू त्रि दिवसीय कुलउत्सव का विधिवत समापन हुआ. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम से पहले अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के प्रांगण में लगे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा मे माल्यार्पण किया गया.

Related Articles

Back to top button