छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, इन जगहों पर बारिश की संभावना….
छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने से प्रदेश में नमी बढ़ी है, जिससे बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 और 28 दिसंबर को सरगुजा और बिलासपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में 28 दिसंबर के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 2 से 3 दिनों तक ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।