छत्तीसगढ़रायपुर

पैसे के विवाद में मारपीट, हत्या के प्रयास के आरोप में 8 गिरफ्तार

रायपुर के टिकरापारा इलाके में पैसे के विवाद को लेकर हुए हिंसक झगड़े में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला 26 दिसंबर को शुरू हुआ था, जब मोती नगर में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। अगले दिन, 27 दिसंबर को विवाद और बढ़कर मारपीट में बदल गया।

पुलिस के अनुसार, 28 दिसंबर को बदले की भावना से एक पक्ष ने संगठित हमला कर हत्या की कोशिश की। गिरफ्तार आरोपियों में मोहसिन खान, अभिषेक रावलानी, आसिफ मेमन, अब्दुल दानिश, सोहेल शेख, जिबरान सैफ, सलमा खान और श्रेया वैष्णव शामिल हैं।

सभी आरोपियों पर हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button