छत्तीसगढ़

पत्रकार को धमकी देने वाले वन अधिकारी पर कार्रवाई, जांच के आदेश जारी

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पत्रकार संदीप शुक्ला को धमकी देने वाले वन अधिकारी नरेश चन्द्र देवनाग पर अब कार्रवाई की गाज गिरी है।

अवैध वसूली का खुलासा करने वाले पत्रकार संदीप शुक्ला को 6 बार फोन कर धमकाने वाले नरेश चन्द्र देवनाग, जो सीतानदी-उदंती टाइगर रिजर्व के वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी हैं, को अब उनके पद से हटाते हुए विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, धमतरी वनमंडल के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

वन विभाग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि नरेश चन्द्र देवनाग का व्यवहार छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 का उल्लंघन करता है। यह एक सरकारी सेवक के लिए अशोभनीय आचरण है।

विभाग के आदेश के मुताबिक, घटना की गहन जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट उपनिदेशक उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व को सौंपने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button